Primary School Teacher: प्राइमरी विद्यालय शिक्षक 13089 पदों पर आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

Primary School Teacher: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा प्राथमिक विद्यालय शिक्षक चयन परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना जारी की गई है। इसके अनुसार सरकार द्वारा पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन तरीके से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसके माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देशों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं इसके तहत शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने का यह एक शानदार अवसर है।

इस भर्ती का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरना है ताकि प्राथमिक स्तर के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान की जा सके वर्तमान में इस भर्ती के माध्यम से सामान्य एवं विज्ञान के 13089 स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग में रिक्त पदों को भरा जाएगा इसके अलावा आयु सीमा आवेदन शुल्क शैक्षणिक योग्यता एवं चयन प्रक्रिया के संदर्भ में अधिक जानकारी नीचे बताई जा रही है।

18 जुलाई से आवेदन शुरू

प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पदों पर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन तरीके से 18 जुलाई 2025 से प्रारंभ कर दिए गए हैं जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि का निर्धारण 1 अगस्त 2025 किया गया है इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 31 अगस्त 2025 से शुरू कर दी जाएगी आवेदन फार्म उम्मीदवार स्थिति के मध्य कर सकते हैं एवं आवेदन फार्म में संशोधन करने की अंतिम दिनांक 6 अगस्त 2025 रखी गई है।

Primary School Teacher

 

आवश्यक योग्यता

Primary School Teacher पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ 12वीं पास एवं शिक्षा में डिप्लोमा और एमपीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए इसके अलावा एससी एसटी ओबीसी पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को 5% की छूट भी दी गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए जबकि अनारक्षित महिला एवं एमपी अधिवास के लिए 45 वर्ष और राज्य के आरक्षित वर्ग दिव्यांग भूतपूर्व सैनिक के लिए 45 वर्ष रखी गई है आयु सीमा में छूट केवल राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों को ही दी जाएगी।

एप्लिकेशन फॉर्म शुल्क

आवेदन करते समय अनारक्षित अभ्यर्थियों को ₹500 शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि राज्य के मूल निवासी एससी एसटी अन्य पिछड़ा वर्ग ईडब्ल्यूएस दिव्यांगजन उम्मीदवारों को ₹250 शुल्क का भुगतान करना होगा इसके अलावा ऑनलाइन पोर्टल शुल्क 60 रुपए एवं पंजीकरण नागरिक लॉगिन का उपयोग करने पर ₹20 शुक्ल का भुगतान करना होगा इसके अलावा बैकलॉग रिक्तियों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

नियुक्ति प्रक्रिया

इस भर्ती के माध्यम से उम्मीदवारों के चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से अंतिम चयन हो गया चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम वेतन 25300 एवं अलग से महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा।

आवेदन फॉर्म भरने के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है मांगी गई जानकारी आवश्यक दस्तावेजों से मिलान करके भरें आवेदन पूर्ण रूप से भर लेने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट कर देना है एवं उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।

आधिकारिक अधिसूचना यहां से डाउनलोड करें।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म यहां से भरें।

Leave a Comment